लोकसभा चुनाव के बाद गढ़चिरौली जिले में बढ़े 19 हजार मतदाता

75

गढ़चिरौली,दि.16: लोकसभा चुनाव के बाद अब प्रशासन राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है. लोकसभा चुनाव के बाद छह माह में गढ़चिरौली जिले में 18 हजार 945 मतदाता बढ़े हैं. बढे हुए मतदाताओं में सर्वाधिक 17 हजार 186 मतदाता 18 से 19 वर्ष आयु के हैं.  जिलाधिकारी संजय दैने ने आज मीडिया को आगामी विधानसभा चुनाव‎ (Election ) को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, अरमोरी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 62 हजार 168, गढ़चिरौली विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 6 हजार 417 और अहेरी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 50 हजार 985 ऐसे कुल 8 लाख 19 हजार 570 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.  लोकसभा चुनाव के बाद 18 हजार 945 मतदाता बढ़ गए हैं. इसमें 18 से 19 वर्ष आयु के 17 हजार 186 मतदाता शामिल हैं. अहेरी निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3 और आरमोरी और गढ़चिरौली निर्वाचन क्षेत्रों में एक-एक ऐसे कुल 5 तृतीय पक्ष मतदाता हैं.

यह चुनाव कुल 972 मतदान केंद्रों पर होगा और 7 हजार कर्मचारी काम करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि, आचार संहिता को सख्ती से लागू किया जाएगा. लोकसभा चुनाव में गढ़चिरौली जिले में सबसे ज्यादा 72 फीसदी मतदान हुआ था. जिलाधिकारी दैने ने कहा कि, विधानसभा चुनाव में इस प्रतिशत को 80 तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.

चुनाव में सुरक्षासंबंधी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि,जिले में 362 मतदान केंद्र हैं. चुनाव के लिए केंद्रीय रिजर्व बल, राज्य रिजर्व बल और जिला पुलिस ( police)  सहित 17,000 सुरक्षा गार्डों का बल तैनात किया जाएगा. सरकार से 5 हेलीकॉप्टर मांगे गए हैं और 248 ईवीएम और 1 हजार 216 कर्मचारियों को दूरदराज के इलाकों के 212 मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा. 130 ड्रोन कैमरों से संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों पर नजर रखी जायेगी, ऐसी जानकारी भी नीलोत्पल ने दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव विभाग के डिप्टी कलेक्टर विवेक घोडके मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here