खलबली! युवक की हत्या कर शव जलाया

212

गढ़चिरौली, 7: चामोर्शी तहसील के येनापुर गांव के पास बुधवार (ता.6) दोपहर को मुर्गा नहीं देने पर एक युवक की हत्या कर जला देने की घटना सामने आयी. मृत युवक का नाम मनोज आनंदराव मेकर्तीवार (32), सोमनपल्ली, तहसील चामोर्शी है. इस मामले में पुलिस ने सचिन राजेश्वर मेकर्तीवार, निवासी सोमनपल्ली और राहुल गुंजेकर, निवासी चिंचाला, जिला चंद्रपुर को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है.

सचिन मेकर्तीवार और राहुल गुंजेकर बुधवार को मनोज मेकर्तीवार के घर गये थे. दोनों ने उससे मुर्गा मांगा. मुर्गा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इससे परेशान होकर मनोज पिछवाड़े में जाकर छुप गया. फिर दोनों मनोज को शंकर पुप्पलवार के घर ले गए, जनता के सामने उसकी पिटाई की और उसे मोटरसाइकिल पर येनापुर की ओर जाने वाली सड़क की ओर ले गए. बाद में, मनोज की जंगल के नाले में हत्या कर दी गई और उसके शव को जला दिया गया.

आष्टी पुलिस ने सोमनपल्ली की संगीता येलगलवार की शिकायत पर सचिन मेकर्तीवार और राहुल गुंजेकर को भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238, 3(5) के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस निरीक्षक विशाल काले घटना की जांच कर रहे हैं.

जांच के बाद हत्या का कारण स्पष्ट होगा

संभव है कि पुरानी दुश्मनी व व्यवसायिक विवाद के कारण मनोज की हत्या की गयी हो. पुलिस इंस्पेक्टर विशाल काले ने कहा कि जांच के बाद कारण स्पष्ट होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here