गडचिरोली,ता.५: लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेडद्वारा(Lloyds metals) गडचिरोली के एमआयडीसी मैदान पर आयोजित गडचिरोली डिस्ट्रिक्ट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) के करकमलों द्वारा आज किया था.
इस अवसर पर लॉयड्स मेटल्स के प्रबंध निदेशक बी.प्रभाकरन(B.Prabhakaran), गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक एस..एस. खंडवावाला, कर्नल विक्रम मेहता, बलराम सोमनानी, शीतल सोमनानी इस अवसर पर मौजूद थे. टूर्नामेंट की पहली श्रृंखला मुलचेरा टाइगर्स और लॉयड्स मेटल्स टीम के बीच हुई. रवि शास्त्री ने टॉस करके मैच का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर रवि शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, गडचिरोली जैसे पिछडे जिले के युवा मजबूत है और उनके पास भी गुणवत्ता है. कडी मेहनत से वे अपना नाम रोशन कर सकते है. उन्होंने गडचिरोली में अन्य स्थानों से औद्योगिक निवेश(investment) पर संतुष्टि व्यक्त की.
लॉयड मेटल्स के प्रबंध निदेशक बी.प्रभाकरन ने कहा कि, रवी शास्त्री जैसे राष्ट्रीय क्रिकेटर जीडीपीएल टूर्नामेंट में आना गर्व की बात है. यहा के युवा कबड्डी, खो-खो आदी खेलों मे अच्छे खिलाडी है. उनको क्रिकेट में नाम कमाने के लिए लॉयड्स मेटल्स मदद करेंगी.
इस बीच रवि शास्त्री को देखने के लिए काफी मात्रा में युवा उपस्थित थे. उन्होने मैच का आनंद लिया. इस अवसर पर चिअर गर्ल भी मौजूद थी.