गडचिरोली,ता.१२: भामरागड़ तहसील के दिरंगी और फुलनार गांव के पास जंगल में नक्सलियों से लडते हुए शहीद हुए पुलिस सिपाही महेश नागुलवार के पार्थिव शरीर का आज अनखोडा में सहपालकमंत्री आशीष जैस्वाल की उपस्थिति में शोकमग्न माहौल में अंतिम संस्कार किया गया.
सुबह पुलिस मुख्यालय मैदान में हवा में गोलियां चलाकर शहीद महेश नागुलवार को सलामी दी गई. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महासंचालक राजकुमार व्हटकर, जिलाधिकारी अविशांत पंडा, पुलिस महानिरीक्षक संदीप पाटिल, पुलिस उप महानिरीक्षक अंकित गोयल, पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल उपस्थित थे.
इसके बाद शहीद महेश का पार्थिव अनखोडा गांव भेजा गया. वहां सहपालकमंत्री आशिष जयस्वाल, विधायक डा.मिूलिंद नरोटे इन्होने पार्थिव पर पुष्पचक्र अर्पण कर श्रद्धांजली दी. जयस्वाल ने शहीद महेश के परिवार की सांत्वना भी की. बाद में ‘शहीद महेश नागुलवार अमर रहें’ की घोषणा में गमगीन माहौल में महेश की अंत्येष्टि निकाली गई और पार्थिव शरीर पर अंतिम संस्कार किए गये. इस अवसर पर आसपास के इलाके के लोग भारी तादाद में मौजूद थे.