गडचिरोली,ता.२३: चामोर्शी तहसील के सोमनपल्ली गांव के बसस्थानक के दिवार पर डा.बाबासाहाब आंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक शब्द लिखनेवाले युवा को पुलिस ने ४८ घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है. सुमित जगदीश मंडल(18) ऐसा आरोपी का नाम है और वह चामोर्शी तहसील के दुर्गापूर गांव का निवासी है. पुलिस ने सुमित का साथ देनेवाले एक नाबालिग को भी जांच के लिए पकडा है.
21 फरवरी की सुबह कुछ लोगों को सोमनपल्ली के बसस्थानक के दिवार पर काले रंग के पेंट से डा.बाबासाहाब आंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक शब्द लिखे दिखे. इसके बाद वंचित बहुजन आघाडी, आझाद समाज पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया और अन्य आंबेडकरी संगठनों ने गडचिरोली, चामोर्शी, आष्टी में प्रदर्शन कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की थी. संगठनों ने जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात कर जल्द से जल्द उचित कदम उठाने का अनुरोध किया था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने 10 दस्ते बनाकर घटनास्थल से लगभग दस किलोमीटर दूरीके गांवों में जांच मुहिम चलायी. इस समय, सुमित मंडल ने अपराध को स्वीकार कर लिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि सुमित की मदद करनेवाले नाबालिग लड़के को चाइल्ड जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जायेगा. अपराध की जांच पुलिस निरीक्षक विशाल काले कर रहे है.
पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम.रमेश, यतीश देशमुख, एसडीपीओ अजय कोकाटे इनके मार्गदर्शन में आष्टी के पुलिस निरीक्षक विशाल काले, एलसीबीचे पुलिस निरीक्षक अरुण फेगडे, एएसआय भगतसिंह दुल्हट, पीएसआई मनोज जासूद, सोमनाथ पवार, दयाल मंडल, काशिनाथ शेडमाके, प्रतीक्षा वनवे इन्होने यह कार्रवाई की.