गोली मारकर सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी

1896

गडचिरोली,ता.२४: धानोरा पुलिस थाने में कार्यरत केंद्रीय रिजर्व फोर्स के जवान ने आज गोली मारकर खुदकुशी की. मृतक जवान का नाम गिरिराज रामनरेश किशोर(३०) बताया जाता है.

गिरिराज किशोर आग्रा का मूलनिवासी है. पिछले साल अक्तुबर में वह धानोरा के कॅम्प में ज्वॉईन हुआ था. उसके बाद इस वर्ष जनवरी माह में उसे पुणे में अटॅचमेंट ड्यूटी पर भेजा गया था. वहां से कल रविवार शाम को वह धानोरा लौटा. आज सुबह धानोरा पुलिस थाने में एक मोर्चे पर तैनात था. हालांकि, सुबह लगभग साडेनऊ बजे, उसने खुद को एक राइफल से गोली मार दी. घटना के बाद उसे ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह जांच करने के बाद ही स्पष्ट होगा कि क्या उसने आत्महत्या कर ली है या गलती से गोली लगी है. हालांकि, परिवार से दूर सेवा करने वाले जवानोंकों के मानसिक तनाव का मुद्दा फिर से सुर्खियों में आ गया है.

पिछले साल ११ दिसंबर को गडचिरोली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सुरक्षा गार्ड ने भी खुदपर गोली चलाकर अपनी जीवन यात्रा समाप्त कर दी थी. उसके पहले १२ फरवरी २०२४ को जिलाधीश के निवासस्थान पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने भी खुदपर गोली चलाकर खुदकुशी की थी. मानसिक तनाव के चलते जिले में ऐसी कई घटनाए हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here