लॉयड्स हॉस्पिटल में जन्मी 100 वीं कन्या, एमडी प्रभाकरन ने किया जोरदार स्वागत

267

गढ़चिरौली: एटापल्ली तहसील के हेडरी में लॉयड्स मेटल्स (Lloyds Metals) द्वारा संचालित लॉयड्स काली अम्मल मेमोरियल हॉस्पिटल में स्थापना के बाद से अब तक 100 महिलाओं की डिलीवरी सफल हुई है.  10 अक्टूबर को जन्मी सौवीं बेटी का स्वागत लॉयड मेटल्स के प्रबंध निदेशक श्री प्रभाकरन ने किया.

श्री.प्रभाकरन ने महिला को एक चांदी का सिक्का और एक बेबी किट भी दिया. इस अवसर पर अस्पताल में प्रसव कराने वाली सभी महिलाओं को एक बेबी किट भी उपहार में दिया गया. 100 वीं डिलीवरी में योगदान देने वाले डा. स्वाती रेड्डी, डा.उमेश उत्तरवार, डा.चेतन बुरीवार को भी शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया. इसके अलावा हेडरी क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों के सरपंच और उपसरपंचों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया, जिसमें पुरसलगोंदी की सरपंच अरुणा सडमेक, नागुलवाड़ी के सरपंच नेवलु गावड़े, उपसरपंच राजू तिम्मा, तोडसा के उपसरपंच प्रशांत आत्राम शामिल थे.

इस अवसर पर श्री साईकुमार, बलराम सोमनानी, शीतल सोमनानी, संजय चांगलानी, हेडरी के पुलिस उपनिरीक्षक सुनील दौंड, डा. गोपाल रॉय, पूर्व उपसरपंच कटिया तेलामी, सुरजागढ़ की पूर्व सरपंच कल्पना आलम, बोटमेटा के ग्राम पाटिल जुरू गोटा, हेडरी के ग्राम पाटिल देवाजी कवड़ो, मंगेर की आंगनबाडी सेविका श्रीमती केरकेट्टा, ग्राम पाटिल गोसु हिचामी, हलूर के ग्राम पाटिल लाचू हेडो, फबियानुस खलको, साधु गुंडरू, मंगू कलमोटी, जुरू कवड़ो, अशोक हिचामी, बाजी गुंडरू, रामजी गुंडरू उपस्थित थे .

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here