राहुल गांधी ने कहा, आरक्षण की सीमा ५० प्रतिशत से आगे ले जाएंगे

304

कोल्हापूर,ता.५: वरिष्ठ काँग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि, अगर संविधान की रक्षा करना है तो आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा को आगे लेकर जाना होगा. इंडिया अलायन्स यह सीमा बढाकर जातिगत जनगणना को लोकसभा और राज्यसभा में संवैधानिक तरीके से स्वीकृति देगी.

कोल्हापूर में आयोजित संविधान(constitution) सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुये राहुल गांधी ने कहा कि, आज देश में कौनसे जाति की कितनी तादाद है यह समझने के लिए जातिगत जनगणना होना जरुरी है. यह एक प्रकार का एक्स रे है और उससेही पिछड़ों और दलितों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का पता चलेगा. लेकिन भाजपा और आरएसएस का जातिगत जनगणना को विरोध है. देश की ९० प्रतिशत जनता को सही जानकारी न मिलें, इस हेतू से दोनो संगठन विरोध कर रहै है.

राहुल गांधी ने कहा कि, आज दलित और पिछडे समाज को उद्योग और व्यवसाय में मौका नहीं मिल रहा है. शीर्ष अदालतों में भी इनकी कोई भागीदारी नहीं है. सरकारी संस्थाओंका नीजीकरण कर आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. इंडिया अलायन्स यह कतई होने नहीं देगा.

जिनके पास कला, कौशल और अनुभव है, उनको पीछे रखा जा रहा है.शिक्षा क्षेत्र में कुछ खास लोगों का वर्चस्व है. इसीलिए गरीब घर के लडके डाक्टर, वकील और इंजिनिअर नहीं हो पा रहे है. ऐसी स्थिति में भारत सुपर पॉवर कैसा बनेगा? ऐसा सवाल भी राहुल गांधी ने उठाया.

इस सभा में सांसद शाहू महाराज ने भी अपने विचार रखें. उन्होंने कहा कि, छत्रपती शाहू महाराज ने १९०२ में अपने संस्थान में आरक्षण लागू किया. बाद में डा.बाबासाहाब आंबेडकर ने संविधान में शाहू महाराज ने दिये आरक्षण का पुरे देश में अंमल किया. आज आरक्षण खत्म करने की बात की जा रही है, उसका कडा विरोध करना चाहिये. सभा के पहले राहुल गांधी ने शाहू महाराज के समाधिस्थल को अभिवादन किया.

इस सभा में काँग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्नीथला, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधिमंडल के पक्षनेता बालासाहेब थोरात, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार,पूर्व मुख्यमंत्री सुशीलकुमार शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण, गोवज्ञ के प्रभारी माणिकराव ठाकरे, विधान परिषद पक्षनेता सतेज उर्फ बंटी पाटील, सांसद चंद्रकांत हंडोरे, प्रणिती शिंदे, रजनी पाटील, CWC सदस्य व प्रदेश कार्याध्यक्ष नसीम खान, AICC के सचिव बी.एम. संदीप, NSUI के आमीर शेख, प्रदेश उपाध्यक्ष संघटन व प्रशासन नाना गावंडे, प्रतिभा शिंदे आदी उपस्थित थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here